अक्सर ऐसा देखा गया है कि शराब पीने के बाद लोग इंग्लिश बोलने लगते हैं. ऐसा अपने ही देखा होगा लेकिन हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है. बोलते हैं शराब पीने के बाद आप अच्छी इंग्लिश बोल लेते हैं. हलांकी वो कुछ भी निकलती है लेकिन आपका दिमाग घूम क्यों जाता है इस बारे में हम जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप थोड़ी सी शराब पी लें तो उस दूसरी भाषा के शब्द अपने आप मुंह से धारा प्रवाह निकलेंगे. जानिए क्यों होता ऐसा. शराब पीकर बोलने लगता है अंग्रेजी: * साइंस मैगज़ीन 'जर्नल ऑफ़ साइकोफ़ार्माकोलॉजी' में छपे एक अध्ययन के मुताबिक थोड़ी सी शराब किसी दूसरी भाषा में बोलने में मदद करती है. * शराब हमारी याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पर असर डालती है लेकिन दूसरी तरफ ये हमारी हिचकिचाहट भी दूर करती है, हमारा आत्म-विश्वास बढ़ाती है और सामाजिक व्यवहार में संकोच कम करती है. * जब हम किसी दूसरे शख्स से मिलते हैं और बात करते हैं तो इन सब बातों का असर हमारी भाषाई क्षमता पर पड़ता है. इस विचार अब तक बिना किसी वैज्ञानिक आधार के ही स्वीकार किया जाता था. आकर्षण का केंद्र बनी ये चट्टान, खासियत जान नहीं होगा यकीन इस मंदिर में लोगों को मिर्च से करवाया जाता है स्नान, वजह जानकर होश खो बैठेंगे 75 साल की ये अम्मा बड़ी ही अनोखी स्टाइल में बेचती हैं भुट्टे