सिंगल नाम वाले यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं देगा ये देश, जारी की गाइडलाइन्स

अबुधाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने देश में आने वाले लोगों के लिए नियमों में संशोधन किया है और उसके यहां सिंगल नाम वालों को अब प्रवेश नहीं मिलेगा। अमीरात (Emirate) द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के आधार पर एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस की तरफ से एक सलाह दी गई है, जिसके मुताबिक, सिंगल नाम वाले मुसाफिरों को अब UAE में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू भी हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने 21 नवंबर को “UAE की यात्रा के लिए पासपोर्ट पर दिखाई देने वाले नाम” शीर्षक के नाम से एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि, 'UAE के नेशनल एडवांस इंफॉर्मेशन सेंटर के मुताबिक, UAE की यात्रा के लिए यह अहम गाइडलाइन्स तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। किसी भी पासपोर्ट धारक का एक ही सिंगल नाम (शब्द) जिसमें सरनेम या कोई और शब्द नहीं है, को UAE के आव्रजन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और यात्री को INAD माना जाएगा और उसे वहीं से वापस लौटना पड़ेगा।

बता दें कि, INAD, विमानन क्षेत्र से संबंधित एक ऐसा शब्द है, जिसका उपयोग उन यात्रियों के लिए किया जाता है, जिन्हें उस देश में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है, जहां वे यात्रा करना चाहते हैं। INAD यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से उनके देश वापस ले जाना होगा। इस सर्कुलर में INAD यात्री को लेकर उदाहरण के माध्यम से समझाया गया है, एक यात्री जिसने अपना नाम महज प्रवीण के रूप में दर्शाया गया और उनका कोई सरनेम नहीं है। यदि प्रवीण सरनेम है और उनका कोई नाम नहीं है, तो “ऐसे यात्री को वीजा नहीं दिया जाएगा और अगर वीजा पहले जारी कर दिया गया है, तो उसे इमिग्रेशन विभाग द्वारा INAD में शामिल कर दिया जाएगा।'

'पैगंबर मुहम्मद के नाम पर महिलाओं पर बर्बर इस्लाम लागू कर रहा तालिबान..' - डच सांसद को मिली धमकियाँ

ठंड बढ़ने के साथ ही चीन में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले

FIFA वर्ल्ड कप सेरेमनी में भगोड़ा ज़ाकिर नायक? कतर ने बताया सच

Related News