विश्व कप से पहले मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

लंदन : इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मई को होने वाले वार्म अप मैच के पहले प्रैक्टिस करते वक्त मोर्गन के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया गया।

वर्ल्ड कप से पहले आज होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच

इस कारण नहीं खेलेंगे मॉर्गेन 

जानकारी के मुताबिक ईसीबी ने एक बयान में कहा, 'इयोन मोर्गन ने आज सुबह अपनी बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगी। एहतियात के तौर पर उन्हें एक्स-रे के लिए अभ्यास के बाद अस्पताल जा रहे हैं।' कप्तान मोर्गन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 12 महीनों में खेले 22 मैचों में मोर्गन ने 67.57 के बेहतरीन औसत से 946 रन बनाए हैं। बता दें सभी टीमों के चोटिल होने का सिलसिला फिलहाल जारी है. अब तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके है. 

विश्वकप से पहले ही चोटिल हुआ न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी

 

कुछ इस प्रकार है टीम 

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा ऑर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 

विश्व कप शुरू होने से पहले ही चोटिल हुए भारत के यह दो खिलाड़ी

वार्म-अप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर की जीत से शुरुआत

विश्वकप से पहले श्रीलंका की तैयारियों को लेकर कुछ ऐसा बोले कुमार संगकारा

Related News