नई दिल्ली: पूरे देश में फैली महामारी के दौरान एक तरफ जहां लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. वही, एक अच्छी खबर भी सामने आई है कि इस वर्ष फरवरी में 12.37 लाख लोगों को रोजगार मिला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है. EPFO ने जानकारी दी है कि फरवरी में गत वर्ष के मुकाबले (फरवरी 2020) 20 फीसदी नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रोविजनल पेरोल (नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों) से संबंधित EPFO डेटा के अनुसार, फरवरी, 2021 में 12.37 लाख अतिरिक्त सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जनवरी, 2021 के मुकाबले फरवरी में सब्सक्राइबर्स की तादाद में 3.52 फीसदी की वृद्धि हुई है. श्रम मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि साल दर साल की तुलना के आधार पर देखा जाए तो फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में पेरोल आंकड़ों में 19.63 फीसदी का इजाफा हुआ है. फरवरी 2021 के महीने के दौरान जोड़े गए 12.37 लाख ग्राहक में से 7.56 लाख नए सदस्य पहली दफा EPFO के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए हैं. वहीं, जनवरी में नए रोजगार पाने वालों की तादाद 11.95 लाख थी. कोविड महामारी के बाद भी, EPFO ने फिस्कल ईयर 2020-21 लगभग 69.58 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं. फिस्कल ईयर 2019-20 के दौरान 78.58 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े थे, जो कि इससे पहले फिस्कल ईयर में 61.12 लाख थे. भारत में 5 प्रतिशत किया कच्चे तेल का उत्पादन, गैस के उत्पादन में भी हुआ परिवर्तन जानिए आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया क्या बदलाव? स्थानीय लॉकडाउन से बिजली की खपत और ई-वे जीएसटी बिल संग्रह को खतरा: क्रिसिल