चेन्नई : ESIC मेडिकल कॉलेज & PGIMSR मॉडल हॉस्पिटल, चेन्नई ने सीनियर रेसिडेंट्स, जूनियर रेसिडेंट्स एवं स्पेशलिस्ट पदों पर रिक्त स्थानों के लिए आवेदन मंगाए है. योग्य और उचित उम्मीदवार 27 एवं 28 अगस्त 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सीधे जा सकते हैं. वॉक-इन-इंटरव्यू की जानकारी -सीनियर रेजिडेंट- 27 अगस्त 2018, सुबह 8:30 बजे से 10 बजे -स्पेशलिस्ट- 27 अगस्त 2018, सुबह 10 बजे -जूनियर रेजिडेंट- 28 अगस्त 2018, सुबह 8:30 बजे से 10 बजे पदों का विवरण इस प्रकार है. -सीनियर रेजिडेंट- 17 पद रिक्त है. -बायोकेमिस्ट्री- 1 पद रिक्त है. -आईसीयू- 2 पद रिक्त है. -डेंटिस्ट्री- 2 पद रिक्त है. -रेडियो डायग्नोसिस- 3 पद रिक्त है. -साइकियाट्री- 1 पद रिक्त है. -एनेस्थेसिया- 1 पद रिक्त है. -जनरल मेडिसिन- 1 पद -पेडियाट्रिक्स- 1 पद -जनरल सर्जरी- 3 पद -ओब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी- 2 पद -जूनियर रेजिडेंट- 14 पद -ओप्थाल्मोलॉजी- 1 पद -ओब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी- 4 पद -जनरल मेडिसिन- 3 पद -पेडियाट्रिक्स- 3 पद -जनरल सर्जरी- 1 पद -डेंटिस्ट्री- 1 पद -ईएनटी- 1 पद -जूनियर रेजिडेंट (नॉन-क्लिनिकल)- 3 पद -पैथोलॉजी- 2 पद -रेडियोलॉजी- 1 पद -पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट- 2 पद -ऑन्कोलॉजी- 1 पद -नेफ्रोलॉजी- 1 पद शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है. -सीनियर रेजिडेंट- एमबीबीएस या समकक्ष स्पेशलिटी में एमडी/एम एवं डीएनबी डिग्री होना आवश्यक है. -जूनियर रेजिडेंट- एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस होना चाहिए. -डेंटिस्ट्री में जूनियर रेजिडेंट के लिए डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से बीडीएस होना चाहिए. -स्पेशलिस्ट- एमबीबीएस एवं एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित स्पेशलिटी में डीएम/एमसीएच होना जरुरी है. ESIC मेडिकल कॉलेज & PGIMSR मॉडल हॉस्पिटल, चेन्नई ने सीनियर रेसिडेंट्स, जूनियर रेसिडेंट्स एवं स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 27 एवं 28 अगस्त 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सीधे जा सकते हैं. आवेदन इस प्रकार करें योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर ESIC मेडिकल कॉलेज & PGIMSR मॉडल हॉस्पिटल, अशोक पिलर रोड, के.के. नगर चेन्नई- 600078 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में जा सकते हैं ख़बरें इस प्रकार हैं... LIC को आपका हैं इंतज़ार जल्दी करें आवेदन, मिलेंगे 60 हजार डीएचएफडब्ल्यूएस, मालदा में मेडिकल ऑफिसर के पद है खाली कैंटोनमेंट बोर्ड ने मांगे कुल 31 पदों के लिए आवेदन रेलवे में निकली 1489 पदों पर वैकेंसी, 23000 रु मिलेगा वेतन जेल विभाग में नौकरियों की भरमार, 475 पदों पर मांगे आवेदन