नए साल में आने वाले है ये अहम बदलाव...

कल यानि शुक्रवार से नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है और इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि अब कई बड़े बदलाव होने वाले है. यहाँ कुछ बदलाव तो ऐसे होने जा रहे है जो हमारे लिए ज्यादा प्रभाव वाले नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी बदलाव सामने आ रहे है जोकि सभी को प्रभावित करने वाले है. जैसे की कई ऐसी सर्विसेज है जोकि काफी महंगी होने जा रही है.

आइये जानते है कुछ इनके बारे में :-

* स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सर्विस महँगी होने जा रही है.

* पीएफ के कई ऐसे नियम है जो कल से लागू कर दिए जाना है.

* पैन कार्ड को लेकर सरकार के द्वारा कई नए नियम जारी किये जा रहे है. जैसे -

यह 10 लाख रु से अधिक की प्रॉपर्टी खरीद पर अनिवार्य होने वाला है.

पोस्ट ऑफिस के साथ ही NBFC में 5 लाख रु से अधिक जमा करने पर अनिवार्य.

विदेशों में 50 हजार रु से ज्यादा के खर्च पर अनिवार्य.

1 वर्ष में 50 हजार रु से अधिक के जीवन बीमा प्रीमियम पर अनिवार्य.

* इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि 10 लाख रु सालाना से अधिक आय वालों को नहीं मिलेगी सब्सिडी.

* लोन को लेकर सर्विस चार्ज भी बढ़ जाना है.

* बढ़ जाएगी बचत और चालू खाता को बंद करने की फीस.

* पीएफ निकालने के लिए जरुरी हो जायेगा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN).

* बुजुर्ग दम्पत्ति करेंगे एक साथ रेलवे में सफर.

* रेलवे सीनियर सिटिजन का कोटा दो से बढ़कर चार हो जाना है.

* नहीं होगा छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्यू का झंझट.

* नए साल में 1 रु का नोट वापस देखने को मिलेगा.

Related News