पातालपानी पर 2011 में हुए हादसे के बाद भी सेल्फी लेने झरने के पास पहुंच रहे पर्यटक

इंदौर। शहर के नजदीक बारिश के चलते प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पातालपानी में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। इसी पिकनिक स्पॉट पर सबसे ज्यादा हादसे भी होते हैं। 2011 में एक पूरा परिवार ही इस स्पॉट पर भी रहे झरने में समा गया था। इसके बावजूद भी कई लोग सबक नहीं ले सके है। आज भी जान का खतरा उठाते देखे जा सकते हैं। यह की सुरक्षा के लिए किसी का ध्यान नहीं जाता है।

जानकरी के मुताबिक महू पुलिस का कहना है कि पातालपानी में रविवार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बता दे की बारिश के दौरान पातालपानी में मलेंडी नदी का पानी तेज बहाव के साथ आता है। जिसके चपेट में कोई आया तो उसका बचना नामुमकिन है।  

दरअसल शनिवार को कई लोग यहां घूमने आए और इनमें से कई लोग पहाड़ी और झरने से लगी रैलिंग को पार करके झरने के बीच फोटो और सेल्फी लेने लगे। इन पर्यटकों को रोकने के लिए ना तो यहां पर कोई पुलिसकर्मी नजर आया और ना ही पंचायत का कोई चौकीदार। पुलिस को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

बालकनी में कपडे सूखाने गए युवक की निचे गिरने से हुई मौत

बदमशों ने एक पत्रकार युवक को किडनेप कर रातभर पीटा, फिर मारी गोली

नितीश सरकार का विरोध कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल, हिरासत में 18 लोग

Related News