कभी जिंदगी से भी सवाल करे

क्या कभी आपने जिंदगी को लेकर कुछ सोचा है. क्या कभी आपने भविष्य के बारे में कोई अनुमान लगाया है, हो सकता है भविष्य को लेकर हमारा अनुमान गलत हो मगर इतिहास हमे बहुत कुछ सिखाता है. इसलिए खुद से कुछ सवाल जरूर करे. जिंदगी जीने का तरीका सबका अलग हो, मगर सबके सामने एक ही चुनौती है और सबके सामने कोई न कोई लक्ष्य है.

जिंदगी से जुड़ा सबसे खास सवाल ये है कि आप दुनिया को क्या देना चाहते है. जैसे कि डॉक्टर जान बचाते है, कलाकार लोगों को प्रेरित करते है. तब आप सोचे आप दुनिया को क्या देना चाहते है, दुनिया में रह कर क्या करना चाहते है. आपको जिंदगी में कई लोग प्रेरित करते है, प्रभावित करते है.

इसलिए हमेशा अपने रोल मॉडल के सिद्धांतो को जिंदगी में जरूर उतारे. आप किस तरह के लोगों से रोजाना मिलना पसंद करते है. आपका सबसे खास दोस्त कौन है. भविष्य को लेकर स्‍पष्‍टता जरूरी है. जब आप शादी करने की सोचे तब जिंदगी के सारे पहलुओं के बारे में सोच ले.

ये भी पढ़े 

शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए न करें ये चीजे

नाक से जानें इंसान की पर्सनालिटी के बारे में

लड़कियां बैग में जरूर रखें ये चीजें

 

Related News