सोमवार को कर सकते हैं आप भगवान सत्यनारायण को खुश, करना होगा यह काम

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि आज सोमवार का दिन है और इसी के साथ विष्णु भगवान के स्वरूप सत्यनारायण भगवान कि पूजा का दिन माना जाता है और उनकी पूजा आज सुबह या शाम को करने से लाभ मिलता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है व्रत की पूजन विधि. आपको यह भी बता दें कि जीवन में सुख, शांति और संपन्नता के लिए भी सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है. अब आइए चलिए जानतें है व्रत की पूजन विधि -

भगवान सत्यनारायण व्रत की पूजन विधि - सबसे पहले घर के ब्रह्म स्थान पर केले के पौधों से मंडप बना लें और उसके बाद भगवान सत्यनारायण के विग्रह या चित्र की स्थापना कर दें. यह होने के बाद कलश और दीपक की भी स्थापना कर लें और फिर पहले गौरी गणेश और नवग्रहों का पूजन कर दीजिए और इसके बाद सत्यनारायण भगवान् की पूजा कर दें. इसके बाद उन्हें फल, पंचामृत, पंजीरी, वस्त्र और तुलसी दल जरूर अर्पित करें इससे लाभ होगा. यह होने के बाद उनकी व्रत कथा कहें या सुनें और आरती करें. अब फल और प्रसाद सभी को बांट दें. अगर आप सोमवार को ऐसा करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा. आप यह केवल इसी सोमवार नहीं बल्कि किसी भी सोमवार को कर सकते हैं.

कौन कर सकता है श्राद्ध और कितने प्रकार के होते हैं श्राद्ध..?

ऐसा करने से खुश रहते हैं सूर्य देव, नहीं होती कोई हानि

सुबह और सोने से पहले इस मन्त्र का करें जाप और फिर देखे चमत्कार

 

Related News