क्या आपने कभी ये सोचा है की घर की फालतू चीजो का उपयोग कैसे करे? घर में ऐसा बहुत सारा सामान होता है, जिसे हम फालतू समझते हैं , लेकिन शायद आप नहीं जानते कि घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर पुरानी सीढ़ी तक का सामान किसी न किसी काम में दोबारा यूस किया जा सकता है । और भी बहुत सी ऐसी चीजे है जैसे की बुक रैक ,हेयर क्लिप ,पुराना मोज़ा ,पेन ,चूड़ी । अगर हम ये सब करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। फालतू चीजो को सही उपयोग में लाना एक आम आदमी नही सोचा सकता है इस के लिए खुराफाती लोगों का दिमाग ज्यादा चलता है । आज हम आपको कुछ वेस्ट समान को कैसे इस्तेमाल करे ये बताते है , 1.घर में पड़ी फालतू बोतल का उपयोग घर की सजावट में ऐसे ले की घर अच्छा लगे , इसके लिए पहले आप 2 बोतल ले और उसके बेस को काट ले। अब आप दोनों बोतल के बेस को ऊपर-नीचे रख कर चिपका ले | अब आप बेस में छेद करे जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे। आब आप टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे।बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले। 2.अाप पुरानी CD का फोटो फ्रेम भी बना सकते है। जिससे अापके घर की दीवार अौर भी अच्छी लगेगी ।