1- अपना समय यह सोच कर बर्बाद ना करो कि दूसरों ने तुम्हारे साथ क्या बुरा किया, तुम्हारी जगह कर्मा को उनको जवाब देने दो | 2- जो विद्याएं कर्म का सम्पादन करती है, उन्ही का फल दृष्टिगोचर होता है. 3- हर किसी को कर्म भोगना पड़ता है अच्छा या बुरा कर्म की पहचान समय खुद देता है। 4- 'कर्मा' और 'प्रेम' में सबसे बड़ा अंतर यह है कि- प्रेम जितना दिया जाये उतना लौट कर कभी नहीं आता… 5- कर्म का सब खेल है यह लौट कर तो आएगा जो आज तुझे रुला रहा कल,कोई और उसे रुलाएगा 6- जो जैसा करता है, वैसा भरता है. 7- हर व्यक्ति को उसके कर्म करने की पूरी आजादी है लेकिन कर्म के परिणामों में चुनाव, उसके हाथ में नहीं। 8- कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं… ईश्वर माफ़ कर देता है कर्म नहीं । 9- कर्म ही पूजा है और कर्तव्य- पालन भक्ति है।प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता । परोपकार से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।। 10- कर्म के दर्पण में व्यक्तित्व का प्रतिबिंब झलकता है. 11- इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नही, उपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही। 12- अपने कर्म को सलाम करो, दुनियाँ तुम्हे सलाम करेगी! यदि कर्म को दूषित रखोगे तो, हर किसी को सलाम करना पड़ेगा 13- जो कर्म यज्ञ के लिए किये जाते हैं, उनके अलावा हुए कर्मों से बंधन उत्पन्न हो जाते हैं 14- कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म है। मैं किसी का बुरा न करूँ, वो मेरा धर्म है 15- हिसाब रखो अपने अच्छे कर्मों के साथ किये हुये बुरे कर्मों का भी... ईश्वर उसके बदले भी तुम्हें कुछ देगा!! 16- अगर हमने कभी किसी का बुरा नहीं किया... जिंदगी में कभी किसी का बुरा नहीं चाहा.. तो साहिब दिल कभी नहीं रोयेगा.. क्योंकि कर्मा कभी नहीं सोता.. 17- भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफ़ान पैदा करें सरे दरवाजे खुल जायेंगे! 18- भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है। हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है! 19- क्या मिलना है ये कर्म की बात है, क्या लेना है ये धर्म की बात है। 20- कर्म करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है। बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं Travel Quotes : यात्रा मन का विस्तार करती है और खालीपन को भर देती है साझा करे इस Mothers Day पर यह प्यारे टॉप 20 हैप्पी मदर्स डे अनमोल विचार