Nubia हमेशा से ही स्टाइलिश स्मार्टफोन की बेस्ट कंपनियों में से एक कही जाती है. Nubia ने चीन में Nubia Z50 को पेश किया जाने वाला है. ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स के साथ दिया जा रहा है. फोन का डिजाइन बिल्कुल यूनिक और फीचर्स जबरदस्त कहे जा रहे है. फोन में बड़ी स्क्रीन, 64MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ दिया जा रहा है. आइए जानते हैं Nubia Z50 की कीमत और फीचर्स... Nubia Z50 स्पेसिफिकेशन्स: Nubia Z50 में 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है. फोन में 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी प्रदान की जा रही है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होता है, जिसके साथ साथ फोन MyOS 13 को बूट करेगा. फोन में ग्लास सैंडविच बॉडी मिलने वाली है. उसके साथ साथ लेदर का वर्जन भी दिया जा रहा है. फोन में डुअल स्पीकर्स भी दिए जा रहे है. Nubia Z50 कैमरा & बैटरी: Nubia Z50 में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है. इसमें 64MP OIS लेंस और 50MP का सेकंडरी सेंसर मिलेगा. जिसके साथ साथ सामने की तरफ 16MP का ओमनीविजन फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है. एक रिंग LED लाइट भी दी जाने वाली है. इसके अलावा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जाने वाली है. Nubia Z50 प्राइस: Nubia Z50 को 5 वैरिएंट में पेश किया जाने वाला है. 8GB + 128GB का मूल्य $430 (35,600 रुपये), 8GB + 256GB की कीमत $487 (40,319 रुपये), 12GB + 256GB की कीमत $530 (43,880 रुपये), 12GB + 512GB की कीमत $573 (47,439 रुपये) और 16GB + 1TB की कीमत $859 (71,117 रुपये) है. पल भर में गर्म हो जाएगा आपके टिफिन में रखा हुआ खाना, आज ही घर ले आए ये चीज FIFA वर्ल्ड कप के बीच GOOGLE पर सच हो रही थी केवल ये चीज YOUTUBE ने उठाया बड़ा कदम, बैन किया PORNHUB चैनल