टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे अपने कदम बड़ा रही है. वैसे ही रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले नए गैजेट को लाया जा रहा है. जितने भी गैजेट बनाये जाते है. वो कोई ना कोई बड़ी समस्या का समाधान जरूर करते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईओके लैब्स में तैयार किया गया. कुछ इस तरह का गैजेट जिसकी मदद से खाना बनाने में मदद मिलेगी. क्लोव नॉब नमल यह गैजेट कुकिंग टाइम को ट्रैक करने ओर खाना पकाने में लगे समय को ट्रैक के काम आता है. इसकी मदद से आपको अपने पसंदीदा खाना बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने गैस स्टोव में लगी आर्डिनरी नोब्स के साथ बदल सकते है. इच्छुक ग्राहक इसे 29 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1860 रूपये) से लगाकर 39 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 2500 रुपये) की कीमत पर खरीद सकते है. -यह गैजेट खतरे को कम करने के साथ-साथ इसमें नॉब फ्लेम पोजीशन सेंसर भी दिया है. गैस नॉब के सिम पर होने तथा हाइपर होने की जानकरी स्मार्टफोन एप्प से मिलती है. -क्लीव नॉब ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट रहने के कारण जियोफेसिंग फीचर की मदद से घर के बाहर जाने पर मालिक को सूचित करती है. -क्लीब नॉब में लगी खास बैटरी गैजेट को 30 महीने का बैटरी बैकअप देती है. -इस गैजेट के लिए खासतौर से एक एप्प बनायीं है, जिसे सैकड़ो रेसिपियों को बनाने का तरीका बताया गया है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. इस फ्री एप्प में आपको मिलेंगे 500 से भी ज्यादा fitness वर्कआउट लाइफ में ज्यादा बिजी है तो फिट रहने के लिए ट्राय करे Sweaty Betty इस आसान तरीके से करे फालतू Emails को ब्लॉक नयी एडवेंचर बाइक Yamaha T7 का हुआ खुलासा, सामने आयी इसकी खूबियां