हम सभी के शरीर में तिल होते है ऐसे में हर तिल का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. हमारे शरीर में तिल होने के अलग-अलग कारण होते है, जैसे दायी भुजा पर तिल होने से व्यक्ति लड़को प्रवत्ति का होता है, वहीं सर पर तिल होने से व्यक्ति बुद्धिमान माना जाता है. ऐसे ही कई लोगो को शरीर के कई हिस्सों में तिल होने का मतलब नहीं पता होता है तो आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे तिल के बारे में जिनके होने से व्यक्ति के भविष्य और व्यक्तित्व का ज्ञान किया जा सकता है. 1. कई लोगो के भौहों के बीच में तिल होता है. भौहों में तिल होने का मतलब व्यक्ति बहुत बुद्धिमान है और चतुरता से काम लेता है. 2. सीधे हाथ की आँख के कोने पर तिल होता है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति भावुक है और किसी से भी नफरत करने में आगे है. 3. दाहिनी आँखों की पलक पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति जो भी काम करता है दिमाग लगाकर करता है. 4. दाहिनी आँख के नीचे तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति बहुत ही कामुक होता है और प्रेम के मामले में भावुक होता है. नाक पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति यात्रा करने में अव्वल है और उसके प्रेम जीवन में अड़चने आ सकती है. जाने महिलाओं के होंठों से उनकी कामुकता के बारे में जाने सपनों की रहस्यमायी दुनिया की रोचक बातें जाने नींद से जुड़े ये रोचक तथ्य