पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'भाजपा की नीति न काम करो और न काम की फिक्र...'

रोहतक: बीजेपी-जजपा गठबंधन सरकार की एक ही नीति है कि ‘न काम करो, न काम की फिक्र करो, बस फिक्र का जिक्र करो’. इस  वजह से प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, घोटाले, कर्ज सब बेकाबू हैं. वहीं सरकार ने अपने 100 दिन 20-20 दिन विभागों के बंटवारे, सीआईडी को लेकर विवाद, दिल्ली चुनाव व प्री-बजट पर चर्चा करने में निकाल दिए गए है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हकीकत में प्रदेश को अच्छे शासन की जरूरत है, न कि भाषणों की. यह कहना है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का. वे रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि भाजपा को 100 नहीं बल्कि 1925 दिनों का हिसाब देना चाहिए. पांच साल 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार नहीं बता पा रही कि उसने क्या किया और क्या काम करेगी. गठबंधन की सरकार अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तक जारी नहीं कर पाई है, इसलिए 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है. सरकार न तो स्वयं काम करना चाहती है और न विधायकों को करने देती है. विधायकों को मिलने वाली पांच करोड़ की ग्रांट के लिए कोई गाइड लाइंस नहीं बनी है. ऐसे में जनहित के काम नहीं हो रहे.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है, हर नागरिक आज 72 हजार से अधिक कर्ज में डूबा है. रोजगार में 75 फीसदी प्रदेशवासियों का कोटा भी जुमला साबित हुआ. सिर्फ अनस्किल्ड युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण स्वीकार्य नहीं है. इसके तहत चपड़ासी स्तर की नौकरियों में ही हरियाणा के युवाओं को जगह मिली. हजारों करोड़ के धान घोटाले की पुष्टि प्र्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं, जबकि संबंधित विभाग के मंत्री इससे इनकार करते हैं. इसकी सीबीआई या सीटिंग जज से जांच होनी चाहिए.

सस्ती बिजली राष्ट्रीय राजनीति का मुद्दा, इससे भी मिल सकते हैं वोट- अरविंद केजरीवाल

बालासाहेब द्वारा दिए गए अधिकार को कमज़ोर कर रही भाजपा सरकार - प्रियंका गाँधी

मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- 'भारत में लगे बुर्का पर बैन..'

Related News