पूर्व फीफा अधिकारी के प्रतिबंध पर बोले पंचाट

नई दिल्ली: 10 साल के प्रतिबंधित के खिलाफ पूर्व फीफा अधिकारी जेरोम वाल्के ने खेल पंचाट से अपील की है बताते चले कि 2016 में विश्व कप टिकटों की कालाबाजारी और संदिग्ध टेलीविजन करार को लेकर वाल्के को प्रतिबंध कर दिया था.

बता दे कि जेरोम वाल्के ने कार्यकाल के दौरान फीफा के कामकाज की गड़बड़ियों की थी जिससे वो  स्विस आपराधिक जांच एजेंसी के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद फीफा कमेटी ने पहले वाल्के को 12 साल के लिये प्रतिबंधित किया था. 

वही पिछले साल जून में वाल्के ने फीफा से अपील की थी कि उनके प्रतिबंध को कम कर दिया जाए जिसके बाद ने समिति ने इसे घटाकर दस साल कर दिया. ऐसे अगर खेल पंचाट की बात करे तो उन्होंने अपने बयान कहा है कि,  उन्होंने अब अपील समिति के खिलाफ कैस में याचिका दायर की है

INDvsAUS: बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी बेंगलुरु की पिच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बने ऑटो ड्राइवर

चोट के बाद अब फिर से मैदान में वापसी करेंगे रोहित शर्मा

 

Related News