टाटा से निलंबित साइरस मिस्त्री की मुश्किलें बढ़ी

नेशनल कंपनी लॉ ट्र‍िब्यूनल (NCLT) ने टाटा संस के चेयरमैन पद से साइरस मिस्त्री को हटाए जाने के मामले पर फैसला सुना दिया है. जिसके बाद मिस्त्री की दिक्क़ते बढ़ गई है. एनसीएलटी ने सोमवार को साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज करते हुए निलंबन बरकरार रखने को हरी झंडी दे दी. ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाते हुए कहा, "साइरस मिस्त्री को इसलिए हटाया गया, क्योंकि टाटा संस बोर्ड और इसके मेंबर साइरस मिस्त्री पर भरोसा खो चुके थे. हमें इस में कोई दम नहीं दिखा. टाटा मोटर्स के मामले में हमें कोई मेरिट नज़र नहीं आई."

एनसीएलटी ने कहा कि साइरस को कंपनी की संवेदनशील जानकारी लीक करने की वजह से पद से हटाया गया था. उन्होंने ये जानकारी आईटी डिपार्टमेंट और मीडिया में लीक की.

24 अक्टूबर, 2016 को साइरस मिस्त्री को टाटा के चेयरमैन पद से बेदखल कर दिया गया था.जिसके बाद वह एनसीएलटी की शरण में गए थे. मिस्त्री को टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से बे-दखल कर दिया गया है. 

मोस्ट अवेटेड एंड स्टाइलिश टाटा मोटर्स की H5X की झलक

तेल की कीमत से त्रस्त ट्रांसपोर्टर्स करेंगे चक्काजाम

टाटा 45एक्स का फ़िदा होने पर मजबूर करते पहले लुक का वीडियो

 

 

Related News