चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूँछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूँछ लिए जाते है. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. खिलाफत आंदोलन Ans-1919 ई. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित Ans-18 मई 1920 ई. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन Ans-दिसंबर 1920 ई. असहयोग आंदोलन की शुरुआत Ans-1 अगस्त 1920 ई. चौरी-चौरा कांड Ans-5 फरवरी 1922 ई. स्वराज्य पार्टी की स्थापना Ans-1 जनवरी 1923 ई. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन Ans-अक्टूबर 1924 ई. साइमन कमीशन की नियुक्ति Ans-8 नवंबर 1927 ई. साइमन कमीशन का भारत आगमन Ans-3 फरवरी 1928 ई. नेहरू रिपोर्ट Ans-अगस्त 1928 ई. बारदौली सत्याग्रह Ans-अक्टूबर 1928 ई. लाहौर पड्यंत्र केस Ans-8 अप्रैल 1929 ई. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन Ansदिसंबर 1929 ई. स्वाधीनता दिवस की घोषणा Ans-2 जनवरी 1930 ई. नमक सत्याग्रह Ans-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक सविनय अवज्ञा आंदोलन Ans-6 अप्रैल 1930 ई. प्रथम गोलमेज आंदोलन Ans-12 नवंबर 1930 ई. गांधी-इरविन समझौता Ans-8 मार्च 1931 ई. आप भी पढ़ें -सामान्य ज्ञान विशेष और परीक्षाओं में पाएं सफलता 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढें सामान्य ज्ञान