काठमांडू : एक ओर जहाँ देश में कुछ लोग 31 दिसंबर के बाद भी एनआरआई को 31 मार्च तक बन्द हुए भारतीय नोट बदलने की सुविधा का विरोध कर अपने लिए भी यह सुविधा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने नेपाल के केंद्रीय बैंक को अवगत कराया हैं कि कोई भी नेपाली नागरिक 4,500 रुपये तक की राशि के बंद हो चुके 500 और 1,000 रुपये के भारतीय नोट बदल सकता है. नेपाल राष्ट्र बैंक के सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने एक बातचीत के दौरान नेपाली अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा था. बता दें कि नेपाली अधिकारी इस सीमा को 25,000 रुपये प्रति व्यक्ति तक करने का आग्रह कर रहे थे. जिसे स्वीकार नहीं किया गया. उल्लेखनीय हैं कि नेपाल राष्ट्र बैंक और भारतीय अधिकारियों के बीच कल इस संबंध में एक बैठक हुई जिसमें 4,500 रुपये तक की सीमा की छूट दी गई है. बता दें कि इन नोटों की बदली आधिकारिक बैंकिंग माध्यम से की जा सकती है. भारत के इस प्रयास से नेपालवासी खुश हैं. यह भी पढ़ें PM प्रचंड के 'भारत समर्थक' होने से चीन - नेपाल के सम्बन्ध बिगड़े बिहार- नेपाल सीमा पर सांप की तस्करी, कीमत 2 करोड़