ऑफिस में छुट्टी या लेट आने के ऐसे अजीबोगरीब बहाने बनाते है लोग

इस दुनिया में कई ऐसे लोग होते है जो कभी भी किसी जगह टाइम से नहीं पहुंचते है. किसी पार्टी में जाना हो या फ्रेंड्स के मिलना हो तब तो कई बार लेट होना चल जाता है. ऐसी जगहों पर लेट होने के बाद परिवार वालो की या पेरेंट्स की डाट सुनने को मिलती है जो हम कुछ देर बाद भूल जाते है लेकिन जब बात ऑफिस की आती है तो यहाँ लेट होने का मतलब होता है पैसो में कटौती होना. जी हाँ... ऑफिस में लेट पहुंचने के बाद लोग कई तरह के अजीबोगरीब बहाने बनाते है.

जब भी किसी को ऑफिस से छुट्टी मारना हो या फिर लेट होना हो तो लोग कई तरह के बहाने बनाते है. जैसे ही हमें पता चलता है कि आज ऑफिस जाने में लेट हो गए या फिर ऑफिस से छुट्टी चाहिए तो पहले से ही हमारे दिमाग में बहाने आना शुरू हो गए. -आज पडोसी की डेथ हो गई....

-सर गाड़ी पंचर हो गई...

-सर रिश्तेदार की तबियत खराब हो गई...

-आज अचानक ही बहुत जरुरी काम आ गया...

-चक्कर आ रहे है....

-बच्चो की तबियत ख़राब है...

-गाडी ख़राब हो गई थी...

-रात में देर से सोये थे नींद नहीं खुल पाई...

टाई से जुड़े इस इतिहास को जानकर चौंक जाएंगे आप

यहाँ के लोग करते है दूसरे की बीवियों से शादी

इन इलाजों के बारे में सुनकर काँप जाएगी आपकी रूह

 

 

Related News