दिल्ली में शुरुआत करने वाली इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी, अपनी इंटरनेट सर्विस का लोहा धीरे धीरे मनवा रही है. कंपनी के द्वारा जारी किये गये इंटरनेट प्लान के अंतर्गत यूजर को इंटरनेट यूज़ करते समय अब अपने FUP (डाटा लिमिट ) को उपयोग में लेने के बाद भी यूजर की इंटरनेट की स्पीड में कोई कमी नहीं आयेगी. Excitel कंपनी ने अपने इंटरनेट प्लान कुछ इस तरह रखे है, चलो जान लेते है. इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से इंटरनेट के प्लान के लिए कंपनी ग्राहकों को तीन विकल्प दे रही है. 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 695 रूपये का प्लान (हैदराबाद में 495 रूपये में 31 जुलाई तक) 75 एमबीपीएस स्पीड के साथ 845 रूपये का प्लान (हैदराबाद में 645 रूपये में 31 जुलाई तक ) 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 995 रुपये का प्लान (हैदराबाद में 795 रूपये में 31 जुलाई तक ) निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. क्या आप भी अपनी बीमारियों का इलाज इंटरनेट से करते हैं? इंटरनेट से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है शादी का ये अनोखा कार्ड हो रहा है सोशल मीडिया पर Viral ट्राई के अनुसार रिलायंस ने बनाया रिकॉर्ड चीन की सड़को पर जल्द दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली कार