नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश विधानसभा सहित पांच राज्यो के सभी चरणों के चुनाव की वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद इसके एग्जिट पोल सामने आ चुके है. इसमें उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के अलावा गोवा की 40 सीटों और मणिपुर की 60 सीटों , पंजाब की 117सीटों व उत्तराखंड की 70 सीटों के चुनावी एग्जिट पोल सामने आये है. जिसमे हम आपको पेश किये गए एग्जिट पोल के हिसाब से बता रहे है कि कहा किसकी सरकार बन सकती है. उत्तर प्रदेश Exit Poll 2017: Times Now VMR के हिसाब से यहां पर 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 190-210 सीटे, समाजवादी पार्टी तथा गठबंधित कांग्रेस पार्टी को 110 से 130 सीटे बहुजन समाज पार्टी को 57 से 74 सीटे मिल सकती है. वही अन्य के खाते में 8 सीटे जाने का अनुमान बताया गया है. पंजाब Exit Poll 2017: India Today-Axis के अनुसार पंजाब में 117 सीटों में से अकाली दल और गठबंधित भाजपा को 4 से 7 सीटे मिल सकती है. वही कांग्रेस को 62 से 71 व आम आदमी पार्टी को 42 से 51 सीटे मिल सकती है. उत्तराखंड Exit Poll 2017: Today Chanakya के द्वारा जारी किये आंकड़ो के हिसाब से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को 53, कांग्रेस को 15 व अन्य को 2 सीटे मिल सकती है. गोवा Exit Poll 2017: India TV C Voter के अनुसार गोवा राज्य की 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 15 से 21 सीटे मिलने का अनुमान है, वही आम आदमी पार्टी को लगभग 4 सीटे व कांग्रेस को 12 से 18 सीटे मिल सकती है. यहां अन्य के खाते में 2 से 8 सीटे जा सकती है. मणिपुर Exit Poll 2017: India TV C Voter के अनुसार मणिपुर राज्य में 60 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 25 से 31 व कांग्रेस को 17 से 23 व अन्य को 9 से 15 सीटे मिलने का अनुमान है.