एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

ज के समय में जितना महत्वपूर्ण कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना है, उतना ही लोग इस विषय से दूर भागते है, कंप्यूटर फॉबिया ज़्यादातर विधार्थियो में देखा गया है, इतना ही प्रतियोगी परीक्षा में यही कंप्यूटर के प्रश्न है जो विधार्थियो के नंबर कम कर देते है, तो आज हम कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे ही प्रश्नो के बारे में बात करते है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है-   मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ? (A) पेरिफेरल्स (B) फ्लैश मेमोरी (C) CMOS (D) BUS उत्तर-BUS     कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ? (A) मदर बोर्ड (B) फादर बोर्ड (C) की बोर्ड (D) ये सभी उत्तर-  मदर बोर्ड

पी. सी. का पूरा नाम क्या है ? (A) पब्लिक कंप्यूटर (B) पर्सनल कंप्यूटर (C) प्राइवेट कंप्यूटर (D) (B) और (C) दोनों उत्तर- पर्सनल कंप्यूटर

  एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ? (A) रिंग (B) पोर्ट (C) बस (D) येश उत्तर- पोर्ट 

कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ? (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन (C) इण्डियन ब्रेन मशीन (D) इण्डियन विजनेस मशीन उत्तर- इंटरनेशनल विजनेस मशीन

विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ? (A) BUS (B) MINI (C) USB (D) MIDI उत्तर- MIDI 

संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ? (A) मदरबोर्ड (B) प्रोसैसर (C) सेमी कंडक्टर (D) कोप्रोसैसर उत्तर-  मदरबोर्ड

डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ? (A) CPU (B) फ्लॉपी डिस्क (C) डिस्क ड्राइव (D) हार्डवेयर उत्तर- डिस्क ड्राइव

इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ? (A) हार्ड डिस्क (B) ROM (C) RAM (D) सर्किट बोर्ड उत्तर- सर्किट बोर्ड

एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ? (A) CPU (B) पेरिफेरल डिवाइस (C) स्लॉट (D) पेग्स उत्तर- स्लॉट

क्या आप भी जीतना चाहते है हजारों रूपए का इनाम तो आज खेलें ये क्विज

रेड क्रॉस दिवस 2021 का थीम क्या है?

भारतीय वन्यजीव संस्थान ने हाल ही में किस राज्य में बंदरों की गणना की है?

Related News