सुजुकी : 2020 तक भारत होगा तीसरा सबसे बड़ा कार मार्केट

इस वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा कार मेला जेनेवा में चल रहा है, जहां पर देश-दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स को शोकेस कर रही है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के एक्जीक्यूहटिव जीएम और मैनेजिंग ऑफिसर किन्जी साइतो ने जिनेवा मोटर शो में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत 2020 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरेगा।

कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार की वृद्धि में बड़ी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है। भारत के यात्री कार बाजार में कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी ने 2020 तक अपना कुल उत्पादन 20 लाख इकाई तक पहुंचाने की योजना के तहत गुजरात के अपने संयंत्र का परिचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया है।

आपको बता दें मारुति सुजुकी इंडिया के गुजरात प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता सालाना 7.5 लाख वाहन तैयार करने की है। कंपनी के दो प्लांट गुरुग्राम और मानेसर भी है जिनकी कुल प्रोडक्शन क्षमता 15 लाख है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जैसा की आप जानते है कि मारुति की पकड़ बहुत मजबूत है लेकिन फिर भी अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कंपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है। कंपनी ने बताया कि 2020 तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ कंपनी 15 नए मॉडल्स को भारत बाजार में पेश करेगी।

 

अब ओला प्ले ओला रेंटल के पास होगी उपलब्ध

जल्द ही टाटा मोटर करेगी इन शानदार प्रोडक्ट्स का निर्माण

 

Related News