जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी जापान की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प को 2025 तक रॉयल्टी रुपए दे सकती है। बता दे कि कंपनी इस समय जो 15 मॉडल्स बेच रही है। इसमें सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को छोड़कर अन्य के लिए रॉयल्टी का भुगतान येन में करती है। क्या कहती कंपनी- इस पर इंडिश के चेयरमैन आर सी भार्गव का कहना है कि अगर आप 7 से 8 साल की अवधि में हमारे सभी मॉडल में बदलाव किए जाएगें। और वर्ष 2025 तक मुझे उम्मीद है कि मारुति के सभी मॉडल की रॉयल्टी रुपए में होगी। मारुति ने 2015 में का था कि वह मूल कंपनी सुजुकी को सभी नए मॉडल के लिए रुपए में रॉयल्टी देगी जिसकी शुरूआत विटारा ब्रेजा से की जाएगी। क्या है कंपनी की कुल बिक्री- आपको बता दे कि प्रीमियम मॉडल कारों की अच्छी बिक्री के कारण देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की वित्त वर्ष 2016-17 की कुल बिक्री के 5.8 प्रतिशत पर कंपनी ने 3,848 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। वहीं बीते वित्त वर्ष यह आंकड़ा 5.7 प्रतिशत के साथ 3,244 करोड़ रुपए का रहा है। टीवीएस और होंडा बनी ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी सोनालिका ने खोला सबसे बड़े ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र जानिए हुंडई की फेसलिफ्ट एलीट आई-20 कब होगी लांच मर्सिडीज़ की ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान 2018 में होगीं लांच