xiaomi smartphone में एक नाम काफी चर्चा में रहा था. जी हाँ, xiaomi Redmi 4A की बात कर रहे है. हालही में में समाने आया है की ऑनलाइन वेबसाइट ऐमज़ॉन इंडिया पर इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री फिर से चालू होने वाली है. इस स्मार्टफोन ने लॉन्चिंग के बाद काफी अच्छा बिज़नेस किया था. तो चलो जानते है. इस स्मार्टफोन को आखिर क्या है खास: xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5 इंच के डिस्प्ले के साथ रेसोलुशन 720x1280 का है. इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नेपड्रेगों 425 प्रोसेसर के साथ ग्राफ़िक्स के लिए एड्रीनो 308 GPU भी दिया गया है. xiaomi रेडमी 4A स्मार्टफोन में 2GB रैम एव इन बिल्ट 16GB स्टोरेज दी है. SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 131 ग्राम के इस लाइट वेट स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ PDAF, 5 लेंस सिस्टम एव अपर्चर F/2.2 के साथ 13 मेगा पिक्सल रियर कैमरा एव फ्रंट में 5 मेगापिक्सल दिया है. इस स्मार्टफोन में 3120mAh की पॉवर बैटरी दी है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Xiaomi Mi6 की तस्वीरों के साथ फीचर्स के भी ले जानकारी इन देशो में xiaomi Mi 6 लांच नहीं होगा! इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन ! कैसे उठाये फ्री म्यूजिक का लाभ ! ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !