प्रिस्टीना। आज शुक्रवार को कोसोवो की संसद पर विस्फोट होने संबंधी जानकारी मिली है। बताया गया है कि विस्फोट तेज था, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि संसद के भवन के अधिकांश हिस्सों को नुकसान जरूर पहुंचा है। विस्फोट की घटना होने के तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस अधिकारियों को शंका है कि विस्फोट तनाव के बीच किया गया है। अभी कोसोवो की सरकार और मोंटेनेग्रो के बीच सीमा सबंधी सीमांकन सौदे को लेकर तनाव जारी है।