बाहरी बाधाएं घर में दस्तक देने से पहले ही नष्ट हो जाएँगी

दोस्तों कुछ लोगो के ऊपर बाहरी और ऊपरी बाधाएं हावी हो जाती है और इस कारण इन सब से पूरे घरवाले परेशान हो जाते है बाहरी बाधाओं के कारण घर में अनेको परेशानियां बनी रहती है घर में लड़ाई झगड़े होते है इसलिए आज हम इन सब बाहरी बाधाओं से छुटकारा पाने का उपाय जानेंगे ये उपाय करने से बाहरी बाधायें आप के आस पास व घर में भटक भी नहीं सकती तो चलिए जानते है इन बाधाओं का निवारण-

दोस्तों यदि आपके घर कोई भी परेशानी आती है तो इसका मतलब घर को बाधाओं ने घेर रखा है, तो आप उन बाधाओं को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर लाल कपड़े में नमक का ढेला रखकर बाँध दें.

आप जब भी पौछा लगाते है तो उसमे थोडा सा नमक डाल कर पौछा लगाये ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. नमक का इस्तेमाल करते समय नमक नीचे नहीं गिरना चाहिए, नमक का नीचे गिरना अशुभ होता है.

सुबह के समय घर के अन्दर सूर्य की किरणें आना शुभ माना जाता है सूर्य की किरने घर में आने से बुरी शक्तिया नष्ट हो जाती है घर में खुशहाली बनी रहती है. नीम की पत्ति जलाकर घर में उसका धुँआ करने से नेगेटिव ऊर्जा दूर होती है.

घर के वॉशरूम जैसे स्थान पर नकारात्मक शक्तियां अधिक बलवान होती हैं. टायलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रख दें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टायलेट के सिंक में डाल दें. उसके बाद बदलते रहें.

 

इस मंदिर में जा रहे अगर दर्शन को तो हाथ में जरुर रख लें पत्थर

घर के दरवाजे से जुडी खास बाते रोक सकती है वास्तु दोष

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय रखें ये सावधानी

दुनिया में आलसी नंबर 1 होते है ऐसे लोग

 

Related News