आँखों को सुंदर बनाने के लिए लड़कियां उस पर आईलाइनर लगाती हैं. लेकिन लड़कियां आसानी से आईलाइनर नहीं लगा पाती. कुछ ही लड़कियां होती हैं जो अपनी आँखों पर खुद ही लाइनर लगा लेती हैं. चेहरे की खूबसूरत दिखाने के लिए गर्ल्स शादी, पार्टीज में मेकअप करती है. मेकअप के दौरान खास तौर पर आंखो की सुंदरता पर अधिक फोकस किया जाता है. आखों को खूबसूरती के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल खूब किया जाता है. अगर आपको भी नहीं आता लगते तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन तरीकों से आप ये आईलाइनर लगा सकते हैं वो भी परफेक्ट. आईलाइनर लगाने का सही तरीका: * आंखो पर आईलाइनर सही तरीके से ना लगा हो तो न केवल मेकअप खराब होता है बल्कि आंखो के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. * लैश लाइन रेखा के अंदरूनी ओर आईलाईनर लगाया तो आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है. इससे आपकी रौशनी भी जा सकती है. * आंखों के भीतर लगाने से आईलाइनर के करीब 15 से 20 फिसदी कण अश्रु झिल्ली पर पहुंच गए. ऐसे में यह आंखों के हानिकारक साबित हो सकता है. मेकअप करती हैं तो जान लें कब यूज़ होता है फाउंडेशन और कंसीलर वेडिंग सीजन में अपनाएं इस तरह का सिंपल और गॉर्जियस लुक मेकअप लगाने के साथ जान लें उसे हटाने का सही तरीका