धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, यह बात हम सभी जानते है. लेकिन फिर भी लोग धूम्रपान करने से बाज़ नहीं आते,. ऐसे में उन्हें कई बीमारियां चपेट में ले लेती हैं और उन्हें कई बार अपनी जान से जाना पड़ता है. स्मोकिंग से कैंसर, अस्थमा जैसे भयानक रोग होते है. लेकिन इतना ही नहीं, क्या आप जानते है, धूम्रपान से आपकी आंखो की रोशनी जा सकती है. जी हाँ हाल ही मे हुए शोध मे यह बात सामने आई है कि धूम्रपान से आपकी आंखो की रोशनी भी जा सकती है. आंखो की रोशनी जाने मे धूम्रपान एक मुख्य कारण बनकर उभरा है. अधिकतर ऐसा 50 या उससे अधिक उम्र वाले लोगो के साथ होता है, इसे एज रिलेटेड मैक्युलर डिजेनरेशन कहते है. इस रोग मे धूम्रपान के कारण रेटिना क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिसके कारण आंखो कि रोशनी चली जाती है. इस रोग से पहले आंखो की रोशनी कम होती है, फिर धीरे-धीरे आंखो की रोशनी चलीं जाती है. अब अगर अपनी आँखों को सुरक्षित रखना है तो बंद कर दें धूम्रपान जो आपकी सेहत के साथ-साथ आँखों के लिए भी नुकसान दायक है. यकीं है इसके बाद आप भी नहीं करेंगे धूम्रपान. क्या आप जानते हैं वोडका पीने के फायदे पथरी के इलाज से हो गए परेशान तो आजमाएं कुछ घरेलु टिप्स बिना व्यायाम और डाइटिंग के घटाएं, बस पीएं ये चाय