बासित की चिट्ठी को एजाज ने बकवास बताया

नई दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित की चिट्ठी का वॉशिंगटन से पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज अहमद चौधरी ने जवाब देते हुए इस पत्र को असभ्य और बकवास बताया है. बता दें कि बासित की चिट्ठी मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के भारत में पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने एक पत्र में पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी को लिखा था कि आप अब तक के सबसे बुरे विदेश सचिव हैं. अगर आप जैसे लोग महत्वपूर्ण पदों पर रहेंगे तो पाकिस्तान को अल्लाह ही मदद कर सकता है. अब इस चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन में इस्लामाबाद के उच्चायुक्त एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस बकवास चिट्ठी पर जवाब न देने का फैसला किया है. यह मसला उसी पर छोड़ दीजिए जिसे इससे फर्क पड़ता है. अल्लाह हमारे संरक्षक और मार्गदर्शक बने रहें.

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बासित ने यह चिट्ठी इसलिए लिखी क्योंकि वह दो बार उन्हें नजरअंदाज कर चौधरी को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाए जाने से नाराज थे. चौधरी ने कहा, बासित को गलतफहमी है कि वह मेरी वजह से विदेश सचिव नहीं बन पाए. जलन का कोई इलाज नहीं है. बासित ने अपनी चिट्ठी में चौधरी को कूटनीति जैसे संवेदनशील प्रोफेशन के अयोग्य बताया था. अब्दुल बासित भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त थे लेकिन अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें वापस इस्लामाबाद बुला लिया गया.

यह भी देखें

बासित ने कहा अब पाकिस्तान को अल्लाह ही बचा सकता है

भारत से विदा हुए अब्दुल बासित, सभी चीजों के लिए शुक्रिया कहा

Related News