Snapchat के सीईओ के द्वारा हालहि में आये बयान पर स्नैपचैट के सीईओ इवान के द्वारा भारत को गरीब देश कहने पर काफी विरोध हुआ लेकिन. Snapchat की तरफ से आये बयान के मुताबिक स्नैपचैट के किसी विरोधी कर्मचारी के द्वारा इस तरह का बयान लिखा गया है. स्नैपचैट ने साथ ही यह बताया कि भारत देश और संसार के सारे देशो के हम आभारी है कि उन्होंने स्नैपचैट को संमाज का एक हिस्सा बनाया. इसके ठीक विपरीत फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने F8 कॉन्फ्रेंस में टेक क्रंच को बताते हुए कहा एव Snapchat के उस बयान में पर चुटकी लेते हुए कहा है. Facebook केवल बड़े यूजर के लिए काम नहीं करता बल्कि ये सभी समज के लोगो के लिए सामान रूप से कार्य करता है. दोनों सोशल मीडिया सीईओ की सोच में काफी फर्क है, निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. भारतीय हैकर्स ने दिया Snapchat को करारा जवाब ! स्नैपचैट के बयान पर हुआ स्नैपडील को नुकसान ! स्नैपचैट के सीईओ ने कहा भारत जैसे गरीब देशी के साथ नहीं करना काम भारतीय हैकर्स ने स्नैपचेट के 17 लाख डाटा लीक किए स्नैपचैट CEO द्वारा भारत को गरीब कहने पर कुछ ऐसा था लोगो का रिएक्शन क्या होगा AI का फ्यूचर 2075 में ? 2075 में लोग रेगिस्तान में रहेंगे - स्टीव वॉजनिएक 2075 में टेक्नोलॉजी में ऐसे परिवर्तन होंगे !