Facebook के निर्माता बनना चाहते थे, एक ..

facebook सीईओ और फाउंडर मार्क जकरबर्ग  वैसे थो फेसबुक  में लगातार नयी नयी टेक्नोलॉजी से तो लोगो को हैरान करते हुए नज़र आये है. लेकिन वो शायद एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना चाहते थे.

न्योर्क टाइम्स की माने तो फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्कज़करबर्ग  इस बात से काफी अफ़सोस है की वह अपना ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं बना पाये है.  18 और 19 अप्रैल को होने  वाले F8 डेवलपर में ऐसा लगा की गूगल ,एप्पल और स्मार्टफोन्स के मार्केट प्लेस को मात देने के लिये. अपनी प्लानिंग काफी मजबूत तरीके से की है, उदहारण के लिये बताते है.

फेसबुक गूगल और एप्पल जैसे स्मार्टफोन्स उतार कर इन कंपनियों को टक्कर देना चाहते है. वैसे भी लोग स्मार्टफोन से ज्यादा फेसबुक प्रोडक्ट पर ध्यान देंगे तो अन्य कम्पनिया परेशान होंगी. फेसबुक F8 कॉन्फ्रेंस में मार्क जकरबर्ग ने ऑग्मेंटेड रियलिटी का डेमो भी दिया है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.  

2017 में इन कम्पनियो के होंगे online पेमेंट वॉलेट

Facebook सीईओ vs Snapchat सीईओ

Facebook सीईओ जुकरबर्ग ने SnapChat सीईओ के बयान पर ली चुटकी !

ऐसे होगा आपके ऑनलाइन बैंक अकाउंट का पासवर्ड चेंज !

Facebook के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट के पास वर्ड चेंज !

Facebook के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट के पास वर्ड चेंज !

मस्जिद विध्वंस : कोर्ट के आदेश के बाद PM मोदी ने की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक

ये 90's की फिल्मों के वो 5 एक्टर जो अब नजर नहीं आते बॉलीवुड में

Happy birthday : 'भोली भाली लड़की कॉन्ट्रोवर्सी में अटकी'! ममता कुलकर्णी

 

 

Related News