आपके बच्चों से खेल रहा है फेसबुक, एक और बड़ी धोखाधड़ी आई सामने

सार्वजनिक एवं बच्चों के स्वास्थ्य के समर्थक कई अमेरिका समूहों ने फेडरल व्यापार नियामकों से कथित रूप से बच्चों के निजता कानून के उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'फेसबुक' लगातार नई-नई मुसीबतों में फंसते हुए जा रहा है. आपको बता दें कि तजा जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक एवं बच्चों के स्वास्थ्य के समर्थक कई अमेरिका समूहों ने फेडरल व्यापार नियामकों से कथित रूप से बच्चों के निजता कानून के उल्लंघन के लिए फेसबुक को दोषी माना है. साथ ही उन्होंने इसके लिए फेसबुक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मिशलय फ्री चाइल्डहुड (सीसीएफसी) अभियान के लिए 18 सदस्यों के एक समूह ने बुधवार को इस संबंध में समूह ने एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें जोर देकर कहा गया है कि फेसबुक के मैसेंजर किड्स ने बिना माता-पिता की सहमति लिए बच्चों की निजी जानकारियां जुटाई हैं. साथ ही बताया गया कि यह पांच साल के बच्चों के लिए एक विवादास्पद संदेश एप है. 

अब इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि 'फेसबुक मैसेंजर किड्स की गोपनीयता नीति अधूरी और अस्पष्ट है, क्योंकि कोई भी वयस्क एप में बनाए गए खाते को मंजूरी दे सकता है. और तो और, नया फेसबुक खाता रखने वाले झूठे माता-पिता भी पहचान के सबूत बिना तुरंत ही बच्चे के खाते को मंजूरी दे सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें...

टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत का नया कारनामा, लॉन्च हुआ देश का पहला स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल एप

अब आप भी सोशल मीडिया के जरिये ऐसे जीत सकते है 50 हजार का इनाम

Jio दे रहा है 1 जीबी 4जी डाटा मुफ्त इस तरह करे प्राप्त

बिना ATM कार्ड के इस तरह निकाल सकेंगे पैसा

V11 Pro भारत में लॉन्च, इस फीचर से करेगा बाज़ार में राज

Related News