करोड़ों लोगों का विश्वास तोड़ने के बाद भी नहीं भरा FACEBOOK का मन, टाइपिंग बिना ही मैसेज फॉरवर्ड

जहां एक ओर फेसबुक डाटा सेंधमारी की वजह से लोगों की आलोचना झेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर वह अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लेकर आ रहा है. अब फेसबुक एक नया फीचर लेन जा रही है, जिसकी सहायता से अब बोल कर भी मैसेज भेजे जा सकेंगे. कंपनी अपनी Messenger ऐप में M असिस्टेंट की टेस्टिंग कर रही है, जिससे वॉयस कमांड देकर काम करवाया जा सके. 

ऐसा क्या खास है इस फ़ोन में कि एक साल बाद भी ज़िंदा है यह लोगों के दिलों में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस फीचर की मदद से यूज़र बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें कमांड देकर फ्रेंड लिस्ट में मौजूद दोस्तों को वॉयस कॉल भी आसानी से की जा सकेगी. खबरें है कि मैसेज स्क्रीन के टॉप पर M असिस्टेंट नाम से एक बटन दिया जा रहा है. इसी बटन की मदद से वॉयस कमांड फीचर एक्टिवेट किया जा सकेगा. इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद मैसेंजर यूज़र बोल कर ही सारी सर्विस का लाभ उठाने में सक्षम हो जाएंगे.

आपको बेहतर एहसास दिलाएगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन, इस दिन होगा पेश

साथ ही इससे यूज़र किसी भी समय का Reminder भी सेट कर सकेंगे.फेसबुक के इस फीचर से उन लोगों को भी मदद मिलेगी, जो ठीक से देख नहीं पाते या जिन्हें अपनी भाषा में टाइपिंग करने में परेशानी होती है. वे अब बोलकर आसानी से मैसेज भेज सकेंगे. फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने बताया कि फेसबुक इंटरनली वॉयस कमांड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. अक्सर कंपनी मैसेंजर को लेकर नए एक्सपीरिएंस अपने कर्मचारियों के बीच टेस्ट करती है.

 

यह भी पढ़ें...

भारत की बड़ी कामयाबी, पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

YOUTUBE का धाँसू फीचर, अब आसानी से निपटेंगे आपके सारे काम

Realme2Pro बनाम Motorola One power : जानिए किसमें कितना है दम ?

फ्लिपकार्ट की महासेल : कतार में लगी samsung, honor, oppo और asus , 62 फीसदी तक डिस्काउंट

ASUS ने रचा नया कीर्तिमान, 10 लाख लोगों ने खरीदा यह स्मार्टफोन

Related News