Facebook लाने वाला है यह न्यू फीचर !

सोशल मीडिया में जाना माना नाम फेसबुक कि आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान फेसबुक भारतीय यूजर के लिये काफी खास फीचर को लांच किया गया है. फेसबुक कंपनी के द्वारा काफी सारे डेमो भी दिखाए गये. जिन डेमो में whatsapp के साथ साथ instagram app भी शामिल थे  इसके अलावा सेफ्टी चेक के लिये भी कंपनी ने डेमो दिखाया. 

Facebook के द्वारा फेसबुक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में F8 में भी फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी को फेसबुक का हिस्सा बनाने पर प्रकाश डाला.

वर्चुअल रियल्टी Oculus VR  एव 360 कैमरा भी इन इवेंट में दिखाया. फेसबुक के द्वारा भारतीय यूजर को बताया गया कि फेसबुक पर मंथली एक्टिव यूजर 184 मिलियन है. इस इवेंट में फेसबुक के प्रोडक्ट हेड आदित्य वैद्य के द्वारा या भी बताया गया कि फेसबुक वैसे लोगो को पास लाने का प्रयास कर रहा है. जो लोग एक दूसरे को तो जानते नहीं है लेकिन उन यूजर की दिलचस्पी एक ही है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.  

Google के नए फीचर में, बिना कॉपी किये कंटेंट होगा पेस्ट !

मोबाइल इंटरनेट बंद करने पर पत्थरबाजी में आई आश्चर्यजनक कमी

मिल रहा है फ्री में moto G5 जीतने का मौका !

Whatsapp एप्लीकेशन पर मेजर चेंज कर रहे है डेवलपर !

ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !

 

 

Related News