Facebook से अब लोकशन शेयरिंग भी हो पायेगी,जाने कैसे !

Facebook ने अपने मैसेंजर एप्प में एक नया फीचर ऐड किया है, जिसके कारण यूज़र्स एक घंटे तक अपनी लाइव लोकशन को शेयर कर पायेगा, ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम फेसबुक ने एप्पल ओर google की चुनोतियो भरे कदमो को देख करके किया है, 

google ने घोषणा  की थी डेस्कटॉप, एंड्राइड ओर iOS के लिए एक साथ लाइव लोकशन शेयरिंग फीचर देगी, जिसका नाम" फाइंड माय फ्रेंड" रखा गया,अब facebook  ने भी  इसी तरह से जोड़ा दिया है, नए फीचर से यूज़र्स को फायदा जरूर होगा, लेकिन धीरे धीरे आपकी निजता को ख़त्म करते जा रहे है, 

लाइव लोकशन शेयरिंग जानकारी शेयर करना एक वैकल्पिक है, वेसे यह लाइव है ऐसे में यूज़र्स अपने दोस्तों को इसे शेयर कर पायेंगे, उनके दोस्त 60 मिनट तक ट्रैक कर पायेंगे, इसके माध्यम से आप अपनों के आने जाने की खबर रख पायेंगे, 

इससे पहले जब किसी से आप उसकी लोकेशन पूछी जाती थी तो गलत जानकारी दे दी जाती थी पर इसके आने के बाद ऐसा नहीं होगा. फेसबुक मैसेंजर पर अक्सर यूज़र्स अपने दोस्तों व रिश्तेदारो से एक सवाल करते है की आप हमसे कितने दूर है, इस जरुरत को महसूस होते देख इस फीचर को लाया गया है,एक समय ऐसा भी था जब मैसेंजर फेसबुक का एक कर पार्ट हुआ करता था, लेकिन वर्ष 2014 में कंपनी ने इसे अलग करके एक सेपरेट एप्प बना दिया, तभी से फेसबुक मैसेंजर में बदलवाव लेके आये जा रहा है, कंपनी अपने इस लोकेशन शेयरिंग फीचर को सेफ्टी  के हिसाब से देख रहे है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. 

फेसबुक कमेंट को मजेदार बनाने आ रहा है यह फीचर!

facebook Messenger एप्प पर शामिल हुए दो नए फीचर्स, जाने,

फैसबुक का नया फीचर अब डेक्सटॉप से भी कर पाएंगे लाइव-

इस मैसेजिंग एप्प में भी दिया जाने वाला है Voice Calling फीचर

फेसबुक मैसेंजर मै शामिल होने वाला है यह अपडेट

 

Related News