एक ओर हाल ही में जहां दुनियाभर के फेसबुक यूजर फेसबुक के ठप होने के चलते परेशान थे, तो दूसरी ओर वे इसमें नए फीचर के जुड़ने को लेकर अतिउत्साहित हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए मैसेंजर पर एक नए फीचर 'वॉच वीडियोज टुगेदर' को दौड़ने जा रही हैं. फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है. एयरटेल के इन 3 दमदार प्लान का जियो के पास नही है कोई जवाब बताया जा रहा है कि इसकी सहायता से एक ही वीडियो को एक चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ देखा जा सकेगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक इंटरनल टेस्टिंग है. इस फीचर के साथ ही ये आपको मैसेंजर पर जुड़े अपने दोस्तों के साथ वीडियो देखने और उसी समय उस वीडियो के बारे में बात करने की अनुमति भी दी सकेगा. PAYTM ने दी ग्राहकों को अनोखी खुशी, पेश किया सबसे धाकड़ ऑफर बताया जा रहा हैं कि इस दौरान वीडियो देख रहे सभी लोगों का कंट्रोल उस पर होगा और वे यह भी देख सकेंगे कि उस समय और कौन-कौन उसी वीडियो को देख रहा है. ख़बरें यह भी हैं कि इस फीचर को सबसे पहले मैनेजमेंट ऐप 'टाइमबाउंड' के फाउंडर अनन्य अरोरा और जेन मैनशुन वोंग नाम के एक इंजीनियर ने मैसेंजर के कोड-बेस में खोजा था. 'वाच वीडियो टुगेदर' फीचर यूजर्स को वीडियो के अपने अनुभव शेयर करने की परमिशन तो देगा साथ ही यह कंपनी को नए वाणिज्यिक अवसर भी प्रदान करेगा. जियो की टक्कर में वोडाफोन के ये 2 प्लान, कीमत कम सुविधा अधिक IDEA का यह प्लान उड़ा देगा आपकी नींद, क्योंकि कीमत है इतनी और फायदें हैं अनेक चाहते हैं कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन तो...अभी घर ले आएं Coolpad Note 8 करोड़ों भारतीयों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जियो पेश करेंगी 5G सिम