पिछले कई दिनों से टेक बाजार में ख़बरें थी कि Facebook Messenger में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जाएगा जो कि व्हाट्सप्प में भी दिया गया है. आपको बता दें कि बीते दिनों ही Facebook Messenger में एक नया फीचर शामिल किया गया था, लेकिन फ़िलहाल इसके हाल ही में जारी किए गए फीचर को लेकर सभी इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें कि Facebook Messenger ने एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिसमें ' रिमूव फॉर एवरीवन' यानी की सभी के लिए डिलीट करें ऑप्शन शामिल किया गया है. इस फीचर को 'अनसेंड' के नाम से भी जाना जा रहा है. इसे ऑफिशियल तौर पर बोलीविया, पोलैंड, लिथूआनिया और कोलंबिया के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. अभी भारत में आने में इसे देरी है. खास बात यह है कि फेसबुक मैसेंजर का ये नया फीचर iOS और एंड्रॉयड के सभी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. यानी कि अब आपके पास किसी भी मैसेज को डिलीट करने के लिए 10 मिनट का समय रहेगा. मैसेज डिलीट वाला ये फीचर फिलहाल सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए ही रोलआउट हुआ है लेकिन आनेवाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. बता दें कि यूजर्स केवल 10 मिनट के भीतर ही इसे डिलीट कर पाएंगे. इस दिन हिंदुस्तान में कदम रखेगा Redmi Note 6 Pro, बाजार में ऐसे करेगा राज ONEPLUS 6T के शोर में बजा ONEPLUS 7 का डंका, जानिए क्या है माजरा ? सस्पेंस खत्म, इस दिन भारत में पेश होगा 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 21 नवंबर को HONOR करेंगी बड़ा धमाका, इस फ़ोन की प्री-बुकिंग शुरू VIVO का यह फ़ोन चुटकियों में खरीद लेंगे आप, कीमत में हुई भारी कटौती