फेसबुक ने अपने नए रिएक्शन इमोजी लॉन्च किये है. अपने इन आइकन के बारे में फेसबुक ने विस्तार से बताया है. इनका इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चैटिंग करने में और अच्छा लगेगा. वे अपने पोस्ट के साथ अब लाफिंग, नारजगी और दुख सब कुछ जाहिर कर सकते है. फेसबुक डेवलपर्स ने इसे अब और भी खास बनाया है. यूजर्स फेसबुक के नए रिएक्शन के साथ अब कनाडा के पीएम, पोकेमोन कैरेक्टर और डोनल्ड ट्रंप का यूज भी कर सकते है. इसे रिएक्शन पैक नाम दिया गया है. यूजर्स क्रोम और फायरफॉक्स के डेस्कटॉप को इस तरह से नए रिएक्शन पैक में बदल सकते है. सबसे पहले यूजर्स वेब ब्राउजर खोले. ब्राउजर ओपन करने के बाद 'रिएक्शन पैक फॉर फेसबुक' को डाउनलोड करे ले. उसी ब्राउजर पर अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करे. आपको अपने अकाउंट में नया इमोजी रिएक्शन पैक दिखने लग जायेगा. जिन यूजर्स ने नए प्लगइन को इंस्टॉल किया है वे ही यूजर्स नए इमोजी कैरेक्टर को देख सकते है. जिन यूजर्स के पास प्लगइन नही है तो उन्हें रेगुलर इमोजी रिएक्शन ही दिखेंगे. इस प्लगइन को अभी मोबाइल एप्लीकेशन के लिए उपलब्ध नही कराया गया है.