Facebook से जल्द ही जुड़ेगा वर्कप्लेस

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर लाने वाली है, फेसबुक ने अपने व्यावसायिक प्लेटफॉर्म 'वर्कप्लेस' का फ्री वर्जन शुरू करने की घोषणा कर दी. 

कारोबार जगत में वर्कप्लेस का उपयोग एक तय समूह के भीतर चैट करने और फाइल शेयर करने के लिए होता है. इस फ्री स्टैंडर्ड वर्जन में कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से या किसी समूह के भीतर वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीम का उपयोग आसानी से कर सकता है. इसका इस्तेमाल ऐपल iOS या एंड्रॉयड डिवाइसेस के जरिए चैट से कर सकते है.

बता दे आपको फेसबुक ने कुछ समय पहले ही एक नया फीचर शुरू किया था. जो नौकरियों से संबंधित सूचनाएं पोस्ट करने की इजाजत देता है. फेसबुक का यह नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा के चलते शुरू किया माना जा रहा है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ कि इस वर्कप्लेस का फ्री वर्जन कब तक बाजार में लागू होगा. हालांकि फेसबुक का कहना है कि यह जल्द ही आएगा और उम्मीद है कि वर्कप्लेस सभी से जुड़ पाएगा और उनसे भी जो सोशल साइटों के इस्तेमाल के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं.

WhatsApp ग्रुप एडमिन जा सकते है जेल

जियो की फ्री सेवा पर 3 मई को होगी सुनवाई

भीम एप ने टच किया दो करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा

Related News