फेसबुक पर आटोमेटिक रिपोस्ट हो रही ओल्ड पोस्ट

विश्व कि सबसे बड़ी और मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक बड़ी तकनिकी खामी सामनेआयी है. जिसमे पता चला है कि फेसबुक पर आटोमेटिक ओल्ड पोस्ट, रिपोस्ट हो रही है. इसके लिए एक यूज़र्स ने शिकायत कि है, जिसमे बताया गया है कि फेसबुक पर ऑटॉमैटिक पुरानी पोस्ट टाइम लाइन पर शो हो रही है. मिली जानकारी में बताया गया है कि फेसबुक बिना यूजर्स की अनुमति के ही पुरानी पोस्ट को टाइमलाइन पर दिखा रहा है. 

फेसबुक की इस खामी को ट्विटर यूजर @Sarah ने दी है. जिसमे बताया गया है कि फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी फेसबुक ने उनकी 30 पुरानी पोस्ट को फिर रिपोस्ट कर दिया. इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई. बताया जा रहा है कि यह सब तकनिकी खराबी की वजह से हुआ है. 

आपको बता दे कि यह सब तकीनीकी खराबी कि वजह से हो रहा है. यही इससे पहले भी फेसबुक में इस तरह कि खामी आ चुकी है. जिसमे कई तरह की गलत अफवाहे भी सामने आयी थी.

फेसबुक ने दिया एक और नया फीचर...

Related News