सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में शुमार फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ लेकर आती रहती है, जिसके चलते यूज़र्स इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते है. वही अब फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए एक और नया फीचर्स लेकर आयी है, जिसमे अब 'डिस्लाइक' बटन फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है. इस फीचर्स की अभी टेस्टिंग की जा रही है, जिसे जल्दी ही रोलआउट कर दिया जायेगा. बता दे कि फेसबुक पर लाइक कमेंट्स सहित कई तरह के ऑप्शन्स है किन्तु अभी तक डिस्लाइक नही जोड़ा गया था, जिसकी कई दिनों से यूज़र्स मांग कर रहे थे, किन्तु अब जल्दी ही यह फीचर आने वाला है जिसमे लाइक, डिस्लाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री इमोजी जैसे ऑप्शन का यूज़र्स इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर को फेसबुक ने अभी कोई नाम नही दिया है किन्तु इसकी टेस्टिंग के बाद इसे जल्दी ही लाया जायेगा. Facebook ला सकता है धमाकेदार फीचर, शुरू करने वाला है खुद का टीवी प्रोग्राम Facebook मैसेंजर पर खेल सकते है Nokia के फ़ोन पर खेले जाने वाला Snake गेम BHIM एप पर दो महीनो में हुआ 958 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन