"फेसबुक" शायद ऐसे बहुत कम ही लोग हो जिन्होंने अभी तक फेसबुक के बारे में ना ही सुना हो ओर ना देखा हो "Facebook " पुरे विश्व की सबसे बड़ी ओर पापुलर सोशल वेबसाइट है, अगर 100 % लोगो कि तुलना करे तो 80 % लोग नए फ्रेंड जोड़ने के लिये यहाँ आते है ओर उसमे भी 99 % लोग ऐसे है जो फेसबुक पर अकाउंट अपने डाटा का संरक्षण करने के लिये बनाते है ताकि जब भी वो अपने दोस्तों को कभी मिल सके ओर बता सके देख, भाई 2016 में मै यहाँ-यहाँ गया ओर ये सब हुआ मेरे साथ हुआ, वेसे एक तरह से देखा जाये तो ये ठीक भी है, क्योकि हर जगह लैपटॉप ले जाकर दिखा पाना तो मुश्किल ही है, जब लगा कि किसी को अपनी फोटो एल्बम दिखानी है, तो तुरंत फेसबुक ऑन किया ओर क्या था अपने प्रोफाइल में गए ओर फोटो एल्बम दिखा दी सिम्पल. पर आज हम इस विषय पर चर्चा करेंगे की अपने फेसबुक से पोस्ट किये हुए विडियो कैसे देखे, या डाउनलोड कैसे करे. निचे दिये हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे ओर पूर्व में कही गयी, बातो को जाने. 1) अपने फेसबुक अकाउंट को खोले तथा होम पेज से अपने प्रोफाइल पर जाये. 2) यदि आप अपने प्रोफाइल पर पहुँच गये है तो आप अपने स्टेटस अपडेट करने से ठीक ऊपर अपनी गैलरी देख पायेगे जहाँ आपके फोटोज ओर विडियो आपको मिल जायेगे. 3 )आप जिस भी विडियो को डाउनलोड या देखना चाहते है तो उस विडियो वाली पोस्ट पर क्लिक करे ओर प्ले के बटन को दबाकर देख सकते है. 4 ) अब दूसरा सवाल यह की डाउनलोड कैसे करे, तो में आपको बता देता हूँ कि आप जब अपने विडियो वाली पोस्ट ओपन करेगे तो आपको विडियो पोस्ट का सबसे पहले ग्रफिक दिखाई देगा, उस पोस्ट पर "विडियो थम्बलिन" दिखाई देगा. 5 ) अब उस विडियो थम्बलिन" के राईट हैण्ड साइट पर आपको एक arrow या तीर का ऑप्शन दिखाई देगा वह राईट क्लिक करके आप अपने मन चाहे ऑप्शन यानि डाउनलोड SD कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है. विशेष नोट : अपने अपने प्रोफाइल पर अपडेट किये हुए विडियो को ही डाउनलोड कर सकते है नाकि दूसरे दोस्तों के विडियो को डाउनलोड सकते है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये फेसबुक पर भी जागृत हुई सरकार 3 अलग-अलग कारणों से इन देशो में बैन है फेसबुक gmail पर मिली, अब 50MB फाइल ट्रांसफर की आजादी अब जीमेल पर यूनिक फाइल फॉर्मेट ब्लॉक Holi 2017 Part1 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !! पार्ट 2 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!