Facebook के द्वारा चर्चा में रहे दो इवेंट, पहले इवेंट को फेसबुक डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 व दूसरा दिल्ली के किसी इवेंट में फेसबुक के द्वारा लोगो को दिखाए गए फेसबुक के कुछ प्रोडक्ट्स साथ ही आने वाले फीचर पर रौशनी डाली. फेसबुक के फीचर्स को हम लोगो काफी बता चुके लेकिन इन फीचर्स को लाने कि क्या वजह है. इस बात पर आपको बताया जा रहा है. Facebook के द्वारा फेसबुक एप्प कैमरा फीचर को लाने का उदेश्य सेफ्टी फीचर को लेकर के हो सकता है. दिल्ली के इवेंट में फेसबुक ने सेफ्टी चेक कि बात काफी खास रही. सबसे पहले 2015 में नेपाल भूकंप के दौरान लांच किया गया था. दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने सेफ होने के बारे में बताया जा सकता है. आने वाले फीचर में इस फीचर का दायरा बड़या जायेगा. जब भी यूजर किसी मुसीबत में होतो इसे एक्टिवेट करके लोगो तक मैसेज पहुंचाया जा सकता है. फेसबुक के वर्चुअल रियल्टी की ओर बढ़ते कदम . निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Google के नए फीचर में, बिना कॉपी किये कंटेंट होगा पेस्ट ! मोबाइल इंटरनेट बंद करने पर पत्थरबाजी में आई आश्चर्यजनक कमी मिल रहा है फ्री में moto G5 जीतने का मौका ! Whatsapp एप्लीकेशन पर मेजर चेंज कर रहे है डेवलपर ! ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !