सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुडने के हमारे पास हजारो साधन है तमाम तरह के ऐप्स हैं मगर आपने देखा होगा की ज्यादातर ऐप्स में आपको ढेर सारे विज्ञापन देखते हैं जो कई बार आपको बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा कर देते हैं. दुनिया में अधिकतर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं और उन्हे यहाँ पर दिखाये जाने वाले विज्ञापनों को झेलना पड़ता है. लेकिन सबसे बेहतर सोशल प्लैटफ़ार्म Whatsapp किसी भी तरह के विज्ञापन नही दिखाता है. लॉन्चिंग से पहले मुफ्त में 40 हजार रु का फ़ोन आपकी जेब में ? आपको बता दें कि अब Whatsapp ने भी विज्ञापन देने का मन बना लिया है. ताज़ा जानकारी के अनुसार अब आपको यहाँ पर भी विज्ञापन देखने को मिल सकता है. खबरों की माने तो व्हाट्सऐप के CEO और को-फाउंडर जान कौम के इस्तीफे के बाद Whatsapp पर विज्ञापन दिखाये जाने की चर्चा तेजी से तूल पकड़ रही है. आपने कभी सुना भी नहीं होगा इस तरह के फ़ोन के बारे में, तस्वीर के साथ जानिए क्या होगा खास ? आपको बता दें की पूरी दुनिया में व्हात्सप्प सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाला ऐप है. बताया जा रहा है कि Whatsapp पर विज्ञापन आपको STATUS के बीच में कहीं पर दिखाया जाएगा, अब ये कैसे दिखया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी मौजूद नहीं है. यह भी पढ़ें... किसी को नही है खबर, GOOGLE के खाते से कम हो जाएंगे 9 अरब डॉलर, आपकी जेब पर तो नही नजर ? मात्र 18 रु दीजिए और खूब मजा लीजिए 58 हजार रु का स्मार्टफोन बिलकुल मुफ्त में...