नई दिल्ली : सोशल नेटवर्क की दिग्गज कंपनी फेसबुक आये दिन नया नया फीचर अपने यूज़र्स के लिए पेश कर रही है. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने फोटो फ्रेम वाला फीचर पेश किया था जिसके अनुसार आप अपने फोटो के साथ तरह तरह की फ्रेम लगा सकते है. वही अब एक और फीचर दिया जा रहा है यह है 360 डिग्री लाइव वीडियो फीचर. जल्द ही यह फीचर कुछ महीनों में लाइव एपीआई के जरिए सभी पेजों पर उपलब्ध हो जाएगा. फेसबुक द्वारा बताया गया है की 2017 तक इसे सभी पेज व प्रोफाइल के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. आपको बता दें की फेसबुक कंपनी ने 360 डिग्री विडियो के लिए नेशनल जियोग्राफिक के साथ साझेदारी की है. नेशनल जियोग्राफिक के पहले लाइव 360 वीडियो में दुनियाभर के सात वैज्ञानिकों को दिखाया जाएगा. फेसबुक ने यह भी जानकारी दी है की लाइव 360 वीडियो में एक सेशन सवाल और जवाब का होगा जिसमें विज्ञान विशेषज्ञ, लेखक फेसबुक दर्शको के सवालों के जवाब देंगे. Brainwavz ने लांच किया 5,399 रुपए का ईरफ़ोन, जाने क्या है ख़ास एप्पल ने जरिया ios 10.2 का फाइनल वर्जन, जाने क्या है नए फीचर