नई दिल्ली : फेसबुक ने हाल ही में ग्रुप विडियो चैटिंग के लिए नया फीचर पेश किया था वही अब फेसबुक ने अपने लेटेस्ट फीचर लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग की शुरुआत कर दी है. इस नए फीचर के जरिये यूज़र ऑनलाइन सोशल नेटवर्क पर रेडियो की तरह ब्राडकास्टिंग सुन सकते है. इस लाइव ऑडियो की टेस्टिंग के लिए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, बुक पब्लिशर हार्परकोलिन्स, ब्रिटिश टॉक रेडियो स्टेशन एलबीसी और लेखक एडम ग्रांट व ब्रिट बेनेट के साथ फेसबुक ने साझेदारी की है. फेसबुक के अनुसार यह फीचर उन जगहों पर बेहद काम का साबित होगा जंहा धीमे इन्टरनेट की वजह से विडियो स्टीमिंग नहीं होती है. यूज़र को लाइव ऑडियो कंटेट फेसबुक की न्यूज़ फ़ीड में दिखेगा और रियल टाइम में ब्रॉडकास्ट के समय सवाल पूछने के साथ-साथ रिएक्शन भी दिए जा सकते हैं. कंपनी ने जानकारी दी है की टेस्टिंग के बाद इसे अगले साल तक लांच किया जायेगा. airtel लाया पोस्टपेड का अनलिमिटेड कॉल प्लान , 3G डाटा से ज्यादा मिलेगा 4G डाटा सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 नूगा अपडेट के बाद हो जाएगा इन फीचर्स से लैस