सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के पूर्व फाउंडिंग प्रेसिडेंट ने फेसबुक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरफ फेसबुक आपको इसे यूज करने के लिए मजबूर करता है. एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट 'Axios' द्वारा आयोजित किए गये एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे फेसबुक के पूर्व फाउंडिंग प्रेसिडेंट शॉन पार्कर ने कहा कि, 'फेसबुक कुछ सीक्रेट तरीकों से लोगों को फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करता है. फेसबुक ने रिसर्च के बाद इसके लिए कुछ खास तरीके डेवलप किए हैं, जिसके जरिए लोग अनजाने में ही अपनी निजी जिंदगी में फेसबुक शामिल कर लेते हैं. साथ ही जो यूजर्स फेसबुक छोड़ना चाहते हैं उन्हें भी फेसबुक कुछ सीक्रेट ट्रिक के जरिए रोकने की कोशिश करता है.' शॉन पार्कर ने फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसे पढ़कर शायद मार्क जकरबर्ग उनका अकाउंट ब्लॉक कर देंगे. शॉन पार्कर ने कहा है, 'हम आपका ज्यादा से ज्यादा समय और अटेंशन कैसे ले सकें, इन ऐप्लिकेशन्स को बनाने के पीछे इस तरह के थॉट प्रोसेस होते हैं और फेसबुक वैसे ऐप में पहला है.' शॉन ने बताया कि, 'समय-समय पर ड्रग की तरह डोज दिया जाता है, जिससे लोग जितना ज्यादा समय इस पर बिताते हैं, उतना ही ज्यादा इसके लिए एडिक्टेड होते जाते हैं. निवेशक, क्रिएटर, मैं, मार्क जकरबर्ग, केविन सिस्ट्रॉम ये सब लोग हैं हम इसे समझते हैं और और इस तरह की चीजों को जानबूझकर किया है.' 10 हजार से कम में मिल रहे ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स फ्री में मिल रहे है ये काम के ऐप्स अपने iPhone X में Home बटन को ऐसे लाए वापस ट्विटर ने बंद किया अकाउंट वैरिफिकेशन