फेसबुक पर लगा 12 करोड़ डॉलर का जुर्माना

यूरोपीय संघ ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 12 करोड़ डॉलर (777.90 करोड़ रुपये) से ज़्याद का जुर्माना लगाया है. फेसबुक पर यह आरोप व्हाट्स एप के सौदे को लेकर फैलाई गलत जानकारी के आरोप में लगाया है.    यूरोपीय संघ ने कल मीडिया से कहा कि, 2014 में हुए इस सौदे के बारे में फेसबुक ने गलत जानकारियां दीं. संघ के प्रतिस्पर्धा निगरानी संगठन, यूरोपीय आयोग ने  इसे उचित जुर्माना बताया है. साथ ही आयोग का यह भी कहना है कि उन्हें फेसबुक ने बताया था कि वह फेसबुक और व्हाट्स ऐप के उपयोक्ताओं के अकांउट को स्वचालित तरीके से मिला नहीं सकता. लेकिन दो साल बाद उसने ऐसी ही सेवा शुरू की.    आयोग ने देखा है कि 2014 में ही फेसबुक और व्हाट्स ऐप के उपयोक्ताओं की पहचान मिल जाने की तकनीकी संभावनाएं मौजूद थीं. लेकिन व्हाट्स ऐप को खरीदते समय फेसबुक ने यह जानकारी छुपाई. 

गूगल ने लॉन्च किया एंड्राइड Go

लेनोवो एंड मोटोरोला लॉन्च मोटो C

कश्मीर में छाया 'काशबुक' का साया

 

Related News